अजीत पवार का चाचा शरद पवार पर बड़ा हमला, कहा – “आप 83 साल के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें….”

Photo: IANS

The Hindi Post

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि NCP में दो फाड़ हो चुके है. एक तरफ है अजीत पवार तो दूसरी तरफ है उनके चाचा शरद पवार.

शरद पवार और अजित पवार दोनों गुटों ने पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोक दिया है. इसी के मद्देनजर दोनों खेमों ने बुधवार को अलग-अलग बैठक बुलाई.

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने मुंबई में अपने गुट के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो शरद पवार ने उनके साथ खड़े पार्टी नेताओं को संबोधित की.

अजित पवार ने NCP मुखिया शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शरद पवार की उम्र को लेकर सवाल उठाए.

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें.”

अजित पवार ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “आप 83 साल के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी लंबी उम्र हो.”

“पवार साहब आपकी उम्र 83 साल हो गई है, आप रिटायर क्यों नहीं होते? हम सरकार चला सकते है , हम में ताकत है. फिर हमें मौका क्यों नहीं दिया गया. किसी भी घर में 60 साल के बाद बुजुर्ग रिटायर हो जाते हैं और आशीर्वाद देने का काम करते हैं लेकिन आप ऐसा क्यों नहीं करते? आपका समय अब आशीर्वाद देने का है.

अजित पवार ने कहा, “आपने मेरी छवि खलनायक के रूप में प्रस्तुत की. मेरे मन में अब भी उनके (शरद पवार) लिए बहुत सम्मान है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!