एयर इंडिया के पायलटों ने महिला यात्री को विमान के कॉकपिट में दिया प्रवेश, जानिए फिर क्या हुआ

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के चलते एयर इंडिया ने दो पायलटों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

पायलटों ने एक महिला यात्री को दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट एआई-445 के कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी थी. किसी भी यात्री को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है.

कॉकपिट में एक महिला यात्री के प्रवेश करने के संबंध में केबिन क्रू से शिकायत मिलने के बाद एयर इंडिया मैनेजमेंट ने पायलट और सह-पायलट को निलंबित कर दिया है. एयरलाइन ने कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताई है.

घटना के जवाब में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वे इस मामले से अवगत हैं. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा है कि एयर इंडिया ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि नियमों के जानबूझकर उल्लंघनों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पायलटों के निलंबन की यह कार्रवाई एयर इंडिया पर डीजीसीए द्वारा कॉकपिट मानदंडों के पिछले उल्लंघन के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने के ठीक एक महीने बाद हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!