एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को नौकरी से किया गया टर्मिनेट

0
594
Photo: IANS
The Hindi Post

शंकर मिश्रा को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. शंकर मिश्रा दरअसल, वो ही शख्स है जिन्होंने कथित तौर पर बुजुर्ग महिला यात्री पर एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कर दिया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कंपनी वेल्स फार्गो ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया है. वेल्स फार्गो एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका कॉर्पोरेट मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया में है. मिश्रा, वेल्स फार्गो में वाईस-प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे.

शंकर के खिलाफ कंपनी ने यह एक्शन, महिला यात्री के साथ बदसलूकी करने के चलते लिया है.

महिला यात्री पर पेशाब करने की यह घटना, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 26 नवंबर, 2022 की है. एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर ने यह गंदी हरकत की थी. रिपोर्टस के मुताबिक, शंकर नशे में धुत थे.

फिलहाल शंकर फरार है. जांच एजेंसी को यह जानकारी मिली थी कि शंकर मुंबई के रहने वाले है. हालांकि, यह भी जानकारी सामने आई है कि फिलहाल वो मुंबई में नहीं है और उनकी लोकेशन किसी दूसरे राज्य में दर्ज की गई थी.

दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ FIR पहले ही दर्ज कर ली थी. पुलिस शंकर को ढूंढ रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, उनकी आखिरी लोकेशन, बेंगलुरु थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post