यूपी में 17 जगहों पर अग्निपथ योजना का विरोध, अलीगढ़ में थाने में आग लगाई
लखनऊ | सशस्त्र बलों में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में और तेज हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में जट्टारी पुलिस स्टेशन की इमारत और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, वाराणसी, फिरोजाबाद अमेठी, बलिया, मथुरा, आगरा और कई अन्य शहरों सहित राज्य भर में 17 स्थानों से विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है।
प्रदर्शनकारी युवकों ने बलिया, फिरोजाबाद और वाराणसी में एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की।
Violent protest in Agneepath Recruitment Scheme #Aligarh: A roadways bus was torched by protesters.
#AgnipathScheme #Agnipath #Agniveer #AgnipathProtests #agniveerRecruitmentScheme pic.twitter.com/huXxPnYNWp— Siraj Noorani (@sirajnoorani) June 17, 2022
नोएडा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर भी प्रदर्शन की खबरें हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पथराव में चार बसें क्षतिग्रस्त हो गईं।
बलिया-वाराणसी मेमू और बलिया-शाहगंज ट्रेनों में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि मथुरा में अभी भी कुछ जगहों पर नई भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सभी छात्रों और उम्मीदवारों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें कुछ खुफिया सूचनाएं भी मिली हैं कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं।”
Stone pelting on ADG Rajiv Krishna’s vehicle at Aligarh.
#Aligarh #AgnipathScheme #Trending #ViralVideo pic.twitter.com/JBUBWB81sk— IndiaObservers (@IndiaObservers) June 17, 2022
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने टप्पल के पास रोडवेज बस के टायर में आग लगा दी। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कुछ घटनाएं हुईं जहां पुलिस ने मौके पर ही लोगों को शांत कराया। एडीजी ने कहा कि पूरे राज्य में कड़ी निगरानी की जा रही है।
आईएएनएस