हास्य अभिनेता सुनील पाल के बाद अब इस अभिनेता ने किया दावा कि उनका हुआ था अपहरण
मुंबई | हास्य अभिनेता सुनील पाल के बाद एक्टर मुश्ताक खान ने भी अपनी किडनैपिंग का दावा किया है. अभिनेता के मुताबिक उनका दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुश्ताक खान को 20 नवंबर को मेरठ में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बहाने कथित तौर पर बहला-फुसलाकर ले जाया गया था.
उनके कथित अपहरणकर्ताओं ने पहले उनके लिए फ्लाइट की टिकट की व्यवस्था थी और फिर उनके खाते में एडवांस पेमेंट भी कर दी थी.
जैसे ही मुश्ताक खान अभिनेता दिल्ली पहुंचे उन्हें अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया और बिजनौर (यूपी) के पास एक सुनसान इलाके में ले गए जहां उन्हें लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया.
अपहरणकर्ताओं ने उन्हें प्रताड़ित किया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. अपहरणकर्ता मुश्ताक और उनके बेटे के बैंक खाते से केवल 2 लाख रुपए ही निकाल पाए.
अभिनेता के अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने की कहानी पूरी फिल्मी है.
मुश्ताक को जहां रखा गया था वहां पास में ही एक मस्जिद थी. यहां से उन्हें सुबह के समय अजान सुनाई दी. अजान सुनकर मुश्ताक वहां से निकल भागे.
स्थानीय लोगों के साथ मुश्ताक पुलिस के पास गए और सारा मामला समझाकर उनसे मदद मांगी. इसके बाद पुलिस की मदद से मुश्ताक सुरक्षित घर लौट आए.
पुलिस ने अब इस घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मुश्ताक खान ठीक है और वह अगले कुछ दिनों में मीडिया से बात करेंगे और अपने अपहरण की पूरी कहानी बताएंगे.
मुश्ताक खान ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अभिनेता हाल ही में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk