साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर पहुंचा कोर्ट, किया सरेंडर

The Hindi Post

गाजियाबाद | साथी का एनकाउंटर होने के बाद उसका दूसरा बदमाश साथी डर के मारे कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया. सबसे खास बात यह रही कि वो वकील की ड्रेस पहन कर कोर्ट पहुंचा था.

यह वाकया है गाजियाबाद कोर्ट का जहां 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंकित पंडित ने गुरुवार दोपहर को सरेंडर कर दिया. वो वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में आया था, इसलिए पुलिस को शक नहीं हुआ.

अंकित पर गंभीर धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं और वो मुरादनगर के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में वांटेड चल रहा था.

अंकित मसूरी थाना क्षेत्र में नूरपुर गांव का रहने वाला है. उस पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था मगर 23 मई को मुरादनगर कस्बे में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद अंकित पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई थी.

अंकित ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी. इसलिए पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास भी मुस्तैद थी. लेकिन अंकित चकमा देकर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट पहुंच गया और अपने वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया. पुलिस को सरेंडर के बाद जानकारी हुई.

मुरादनगर में मुकेश गोयल मोबाइल व्यापारी थे. 23 मई की सुबह उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. वारदात का मुख्य आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी था जो 2 जून को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. उस वक्त एक बदमाश फरार हो गया था. माना जा रहा था कि वो बदमाश अंकित पंडित ही था.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!