भारत में दशकों बाद पैदा हुए चार चीता शावक, तस्वीर आई सामने

तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नामीबियाई चीता ‘सियाया’ (Siyaya) से पैदा हुए चार चीता शावकों की एक तस्वीर साझा की हैं. इस मादा चीता को सितंबर 2022 में मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया था. यह नामीबिया से यहां आई थी.

IFS अधिकारी परवीन कस्वान ने शावकों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “आप दशकों के बाद भारत में पैदा हुए पहले चीता शावकों को देख रहे हैं. सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है”.

Photo: Twitter@ParveenKaswan
Photo: Twitter@ParveenKaswan

चीतों को 1952 में भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!