भारत में दशकों बाद पैदा हुए चार चीता शावक, तस्वीर आई सामने
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नामीबियाई चीता ‘सियाया’ (Siyaya) से पैदा हुए चार चीता शावकों की एक तस्वीर साझा की हैं. इस मादा चीता को सितंबर 2022 में मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया था. यह नामीबिया से यहां आई थी.
IFS अधिकारी परवीन कस्वान ने शावकों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “आप दशकों के बाद भारत में पैदा हुए पहले चीता शावकों को देख रहे हैं. सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है”.
चीतों को 1952 में भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था.
यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं।
मैं वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी देख रेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। 🐆🐆🐆🐆
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 29, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क