भोपाल से टिकट कटने के बाद BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोली – “मेरे कुछ शब्द शायद मोदी जी को …..”

प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

बीजेपी ने लोक सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम है.

इस लिस्ट पर गौर किया जाए तो कई सांसदों का नाम इसमें शामिल नहीं है. यानि की उनकी टिकट कट गई है.

इसी लिस्ट में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का पत्ता भी काटा गया है. पिछली बार साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह को बड़े अंतर से हराया था. फिर भी बीजेपी ने उनको दोबारा मौका नहीं दिया है. यानि की भोपाल से साध्वी प्रज्ञा बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में नहीं है.

अब टिकट नहीं मिलने पर प्रज्ञा ठाकुर का दर्द छलका है. उनकी तरफ से खुद स्वीकार किया गया है कि पीएम मोदी को उनकी कुछ बातें रास नहीं आई थीं. सांसद ने कहा कि हो सकता है कि मेरी कुछ बातें शायद पीएम मोदी को पसंद नहीं आई.

उन्होंने कहा कि यह संगठन का फैसला है. मैंने तो पहले भी टिकट नहीं मांगा था, इस बार भी टिकट नहीं मांगने वाली हूं.

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की जगह इस बार अलोक शर्मा चुनावी मैदान में है.

बता दे कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में 24 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राज्य के दो मौजूदा सांसदों – भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर और गुना से केपी शर्मा का टिकट कट गया है.

भोपाल से अलोक शर्मा चुनाव लड़ेंगे तो वही गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!