बजरंग पुनिया के बाद अब गूंगा पहलवान लौटाएंगे पद्मश्री अवॉर्ड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पदम् श्री लेते रेसलर वीरेंदर सिंह (फाइल फोटो) Photo: X@GoongaPahalwan

The Hindi Post

नई दिल्ली | बजरंग पुनिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटाने के एक दिन बाद, 2005 ग्रीष्मकालीन डिफ्लंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव ने घोषणा की कि वह भी अपना पुरस्कार लौटा देंगे. ऐसा वह बृज भूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के विरोध में करेंगे.

वीरेंद्र सिंह यादव, जिन्हें गूंगा पहलवान के नाम से भी जाना जाता है, को 2021 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार मिला था. इससे पहले, उन्हें 2015 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

शुक्रवार को पुनिया ने विरोध स्वरूप पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री आवास के पास फुटपाथ पर रख दिया था और वहां से चले आए थे. पुनिया ने दिल्ली पुलिस से कहा था, ”मैं पद्मश्री पुरस्कार उस व्यक्ति को दूंगा जो इसे पीएम मोदी तक पहुंचा देगा.”

X पर अपना पद्मश्री लौटाने के फैसले की घोषणा करते हुए, वीरेंद्र यादव ने सचिन तेंदुलकर और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से खिलाड़ियों और कुश्ती महासंघ के बीच चल रहे मतभेद पर अपना मत देने को कहा.

वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूंगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन @SakshiMalik पर… जी क्यों…?”

उन्होंने आगे लिखा, “पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूंगा वो भी अपना निर्णय दे… @sachin_rt @Neeraj_chopra1

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!