अमरनाथ के बाद जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटा, कई वाहन मिट्टी में फंसे

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

अमरनाथ के बाद, जम्मू-कश्मीर के डोडा  में बादल फट गया. इसके कारण वहां पर बाढ़ के हालात बन गए. कई गाड़ियां मिटटी में फंस गई. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बादल फटने की यह घटना शनिवार सुबह 4 बजे हुई जिसके कारण कुछ वाहन कीचड़ में फंस गए. पहाड़ से पानी के साथ सड़क पर गिर रहे पत्थर और मिट्टी से वहां मलबा जमा हो गया.

इसके साथ ही हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया था जिसको अब खोल दिया गया है.

वही अमरनाथ में बादल फटने की घटना में मरने वालो की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. राहत का काम जारी है. आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत के काम में लगी हुई है.

पूरी रात बचाव कार्य चला और शनिवार को अभियान को और तेज किया गया. इस अभियान में हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post
error: Content is protected !!