यूपी : महिला जज का पीछा करने के आरोप में वकील गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

हमीरपुर | उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमीरपुर से एक वकील को गिरफ्तार किया है जिस पर एक महिला जज की जासूसी करने और उनका पीछा करने का आरोप है. हमीरपुर के एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने कहा, “शनिवार को हमीरपुर की कोर्ट में महिला जज ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस एफआईआर पर ही कार्रवाई करते हुए हमने मोहम्मद हारून को सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया.”

आरोपी वकील को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आरोपी के खिलाफ आईपीसी 354, आईपीसी 354 सी, आईपीसी 354 डी, और आईपीसी 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महिला न्यायाधीश ने अपनी एफआईआर में कहा कि वह हाल ही में अदालत ज्वाइन की हैं.

उन्होंने एफआईआर में कहा, “जुलाई के चौथे सप्ताह में मैंने देखा कि आरोपी वकील खिड़की से मुझ पर नजर रख रहा है। उसने मेरा पीछा भी किया। ऐसा उस सप्ताह दो बार हुआ.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!