एडल्ट फिल्म स्टार Kagney Linn Karter का निधन, 36 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
लॉस एंजेलिस | एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या करके अपनी जान दे दी है. वह 36 वर्ष की थी.
टीएमजेड के अनुसार, दोस्तों ने जानकारी दी कि वह मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रही थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल टीम को उनका शव पर्मा शहर में घर से मिला.
पुलिस विभाग ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
GoFundMe पेज ने कार्टर को उनकी सुंदरता, डांस और गाने के लिए याद किया. उस पेज पर उनकी दो दोस्तों ने लिखा, ”काग्नी बेहद दयालु और उदार थी. वह अपने साथ एक रोशनी लेकर आई थी.”
फिटनेस स्टूडियो के माध्यम से उन्हें जानने वाले दोस्तों ने कहा, “वह अपने मन के दायरे में अकेली महसूस कर रही थी. उन्होंने अपनी लड़ाई दृढ़ता और साहस के साथ लड़ी.”
GoFundMe पेज ने कहा कि उन्होंने अपने घर में “दर्दनाक तरह से अपनी जान ले ली”.
काग्नी लिन कार्टर साल 2000 के बाद से ही एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थी. हाल में ही वो ओहियो (Ohio ) लौट आई थी और यहां उन्होंने पोल स्टूडियो शुरू किया था.
आईएएनएस