कार का ब्रेक फेल होने से अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का हुआ एक्सीडेंट, आई चोटें

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था। गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गई।

ऐसा नहीं है कि उनको चोटें नहीं आई पर गंभीर चोट नहीं लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनुश्री उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने जा रही थी।

अपने इंस्टाग्राम पेज पर तनुश्री ने लिखा कि, “आज का दिन एडवेंचरस दिन था!! पर मैं आखिरकार महाकाल दर्शन कर पाई। मंदिर के रास्ते में अजीब दुर्घटना हो गई.. ब्रेक फेल हो गया था…बस कुछ टांके लगे.. जय श्री महाकाल!”

फोटो: इंस्टाग्राम
फोटो: इंस्टाग्राम

तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी साझा की। इसमें एक तस्वीर एक्सीडेंट के टाइम की है। इस फोटो में तनुश्री के पैर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

बता दें तनुश्री ने 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इमरान हाश्मी के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ में उन्होंने अभिनय किया था। बॉलीवुड में उन्होंने खूब नाम कमाया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!