अभिनेत्री अमीषा पटेल कोर्ट में हुई पेश

अमीषा पटेल (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

The Hindi Post

रांची | चेक बाउंस के एक मामले में शनिवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची के सिविल कोर्ट में पेश हुई. उन्होंने सिविल जज सीनियर डिवीजन डीएन शुक्ला की अदालत में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद अदालत ने अमीषा को 10,000 रुपये के दो बेल बांड पर जमानत दे दी.

अमीषा पटेल पूरी तरह मुंह ढंककर अदालत पहुंची थी. हालांकि, बाद में लोगों ने उन्हें पहचान लिया.

दरअसल, अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए थे लेकिन, उन्होंने कोई काम नहीं किया. बाद में फिल्म मेकिंग के लिए भी अमीषा ने ढाई करोड़ लिए थे.

दोनों पक्षों में हुए इकरारनामे के अनुसार, जब फिल्म 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय सिंह ने पैसे वापस मांगे. बाद में बहुत टालमटोल के बाद अमीषा ने ढाई करोड़ और पचास लाख के दो चेक दिए जो बाउंस हो गये. इसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल पर मुकदमा दर्ज कराया था.

इसी मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया था और इसे लेकर अमीषा शनिवार को अदालत में पेश हुई. इस मामले में उन्हें 21 जून को फिर से कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. यदि वो पेश नहीं होंगी तो उनका बेल बांड खारिज कर दिया जाएगा.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!