एक्सप्रेस वे पर हादसा: तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 38 यात्री घायल

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

कन्नौज | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ. बस में 80 सवारियां थीं जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे में कुल 38 लोग घायल हुए है. जिन तीन की हालत नाजुक है उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में ज्यादातर गोरखपुर, गोण्डा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस सवारियों से पूरी तरह खचाखच भरी हुई थी. घायलों का कहना है चालक शराब पीकर बस चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

जिस समय बस पलटी तब यात्री गहरी नींद में थे. यात्री एक दूसरे पर गिर पड़े और चीख पुकार मच गई. जैसे तैसे कुछ लोग बाहर निकले तो देखा बस डिवाइडर से टकरा कर पूरी तरह पलट गई थी.

हादसे की जानकारी मिलते ही तिर्वा थाना पुलिस और यूपीडा की रेसक्यू टीम एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची.

टीम ने हादसे में घायल 38 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेजा. बाद में तीन लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया. इन तीनों की हालत गंभीर है. बाकी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. 38 घायलों में 30 लोग गोण्डा के रहने वाले हैं.

कन्नौज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रजनीश यादव ने बताया कि हादसे में 38 यात्री घायल हुए है जिसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है. बाकी के घायलों का इलाज जारी है.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!