निर्माणाधीन प्लांट में बड़ा हादसा, 30 से अधिक श्रम‍िक मलबे में दबे

The Hindi Post

मुंगेली (छत्तीसगढ़) | छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां चिमनी गिरने से 30 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पंज आयरन फैक्ट्री का एक्सटेंशन वर्क चल रहा था.

स्थानीय लोगों के अनुसार, चिमनी का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा था. इसी दौरान अचानक चिमनी नीचे गिर गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. इस हादसे में 30 से अधिक लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. कई मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है.

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य जारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश कर रही है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन और अन्य भारी मशीनरी का भी उपयोग किया जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्र को घेर लिया है और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!