दंगा प्रभावित बांग्लादेश से इतने भारतीय स्टूडेंट्स लौटे स्वदेश

The Hindi Post

बांग्लादेश में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए करीब 1000 भारतीय स्टूडेंट्स वहां से भारत लौट आए हैं.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए व्यवस्था की है. MEA ने कहा कि उसने नागरिक उड्डयन, आव्रजन और बीएसएफ के साथ समन्वय स्थापित किया है.

778 भारतीय स्टूडेंट्स सड़क मार्ग से और करीब 200 स्टूडेंट्स फ्लाइट्स से भारत वापस लौटे है.

ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग और चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना में स्थित सहायक उच्चायोग, भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में मदद कर रहे है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारतीय उच्चायोग और सहायक उच्चायोग बांग्लादेश में रह रहे 4000 से अधिक स्टूडेंट्स के सीधे संपर्क में हैं. सभी छात्रों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है. नेपाल और भूटान के छात्रों को भी भारत में प्रवेश करने में इजाजत दी गई है.”

भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्चायोग बांग्लादेश के अधिकारियों के नियमित संपर्क में हैं.

भारतीय उच्चायोग बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन अधिकारियों और एयरलाइनों के साथ भी समन्वय कर रहा है ताकि बांग्लादेश से उड़ान सेवाएं सुचारू रहें और भारतीय नागरिक वतन वापसी कर सकें.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि ढाका स्थित उच्चायोग भारतीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध हैं. भारतीय नागरिक इमरजेंसी नंबरों के माध्यम से भारतीय उच्चायोग से संपर्क कर सकते है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!