AAP सांसद संजय सिंह राज्य सभा से किए गए सस्पेंड
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया है. उनको इस चालू सप्ताह के शेष भाग के लिए निलंबित किया गया है.
सिंह को नारेबाजी करने, पेपर फाड़ने और उसको स्पीकर की चेयर की तरफ उछलने के लिए सस्पेंड किया गया है.
संजय सिंह को मिला कर अब तक कुल 20 राज्य सभा सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. 19 सांसदों को मंगलवार को निलंबित किया गया था.
अपने निलंबन के बाद, संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि, “मुझे भले ही मोदी जी ने सस्पेंड कर दिया, मगर गुजरात में जहरीली शराब से हुई 55 मौतों का जवाब मांगता रहूंगा, लड़ता रहूंगा. अभी मैं सदन में ही हूं.”
मुझे भले ही मोदी जी ने ससपेंड कर दिया, मगर गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई 55 मौतों का जवाब मांगता रहूंगा , लड़ता रहूंगा । अभी मैं सदन में ही हूँ। pic.twitter.com/nZl6QW63D5
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2022
प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री जी दोनो गुजरात से हैं आप लोग कुछ बोलते क्यों नही?
गुजरात CM का इस्तीफ़ा कब होगा?
मुझे 10 बार सस्पेंड करो लेकिन 55 लोगों की जान नक़ली शराब पीने से चली गई उसका जवाब दो।
मैं अभी भी सदन में हूँ और गुजरात के भाइयों की आवाज़ उठाता रहूँगा। pic.twitter.com/wg8hnOSPns— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क