आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी.
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसे संजय सिंह को जमानत पर रिहा किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
अदालत ने कहा कि उन्हें (संजय सिंह) ट्रायल कोर्ट द्वारा तय किए जाने वाले नियमों और शर्तों पर रिहा किया जाएगा.
शीर्ष अदालत ने कहा, “रियायत को मिसाल नहीं बनाया जाएगा. संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियां जारी रखने के हकदार हैं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क