दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP जीती, लगान फिल्म का वीडियो शेयर कर कहा ‘हम जीत गए’
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Elections) की मतगणना पूरी हो गई है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने भी 9 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में लगान फिल्म का एक दृश्य शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – ‘हम जीत गए’
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. देखे वीडियो –
हम जीत गए 🥳#MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/FasIHiCxpe
— AAP (@AamAadmiParty) December 7, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क