भाजपा ने घाटा कमाने वाली कंपनियों से बड़े पैमाने पर लिया चंदा : AAP सांसद संजय सिंह

Photo: X/AAP

The Hindi Post

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. AAP ने कहा कि सात सालों में करीब एक लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाने वाली 33 कंपनियों ने चुनावी बांड के माध्यम से या टैक्स में छूट प्राप्त करने के बाद भाजपा को 450 करोड़ रुपये का चंदा दिया.

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनावी बांड के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को मोदी सरकार ने जनता से छुपाया है.

चुनावी बॉन्ड का डेटा (जानकारी) जनता के सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए संजय सिंह ने कहा कि सात साल में एक लाख करोड़ का घाटा खाने वाली 33 कंपनियाें ने भाजपा को दान में 450 करोड़ रुपये दिए. इसका उन्होंने सिलसिलेवार ब्यौरा दिया.

संजय सिंह ने कहा कि 17 कंपनियों ने या तो एक पैसा भी टैक्स नहीं दिया या टैक्स में छूट प्राप्त की. छह कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपये का चंदा दिया. एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा दान दिया. एक अन्य कंपनी ने अपने मुनाफे से 93 गुना ज्यादा दान दिया. तीन कंपनियों ने 28 करोड़ रुपये का दान दिया और एक भी पैसा टैक्स नही दिया.

AAP नेता ने कहा, “भारती एयरटेल ने भाजपा को 200 करोड़ रुपये का चंदा दिया, जबकि 2017-23 के दौरान उसे 77 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी को टैक्स में 8,200 करोड़ रुपये की छूट मिली थी. कुछ छूटे (टैक्स में छूट) अदालत के आदेश पर मिली थी.”

सिंह ने कहा, “डीएलएफ ने भाजपा को 25 करोड़ रुपये दिए, लेकिन सात साल में उसे 130 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. उसे 20 करोड़ रुपये की टैक्स में छूट मिली. स्टील स्टेटिक इंजीनियरिंग ने दान में 12 करोड़ रुपये दिए. सात वर्षों में उसे 150 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और 160 करोड़ रुपये की टैक्स में छूट मिली.

सिंह ने आगे दावा किया, “धालीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 115 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और भाजपा को 25 करोड़ रुपये दिए. लेकिन टैक्स एक पैसा भी नहीं दिया. सात वर्षों में उसे 299 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.”

AAP सांसद ने कहा, “पीआरएल डेवलपर्स ने 20 करोड़ रुपये के बॉन्ड में से 10 करोड़ रुपये भाजपा को दिए, 4.7 करोड़ रुपये की टैक्स छूट प्राप्त की और कंपनी को 1,550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसी तरह शरत रेड्डी की कंपनी उज्वला फार्मा ने भाजपा को 15 करोड़ रुपये का चंदा दिया. कंपनी को 28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और 7.20 करोड़ की टैक्स छूट मिली.

उन्होंने कहा कि मैत्रा एनर्जी ने भाजपा को 19 करोड़ रुपये के बॉन्ड में से लगभग 10 करोड़ रुपये दिए. लेकिन सात साल में उसे 86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और 126 करोड़ रुपये की टैक्स छूट मिली.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!