लोक सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों के नाम किए जारी

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 40-स्टार प्रचारकों के नाम जारी कर दिए है. इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन के नाम शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम है. इससे उनके राजनीति में आने के संकेत मिलते है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. सत्येंद्र जैन, जिन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था, भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इसके अलावा, AAP ने संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, पंजाब के सीएम भगवंत मान, गोपाल राय, आतिशी, संदीप पाठक सहित अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित किया है. सभी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अरविंद केजरीवाल को शराब-गेट मामले में जमानत मिलेगी या नहीं.

फिलहाल अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में है और वह सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद कर रहे है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!