शराब की दुकान में चोरी करने घुसा चोर, दारू देख कर ललचा गया उसका मन, फिर इतनी पी ली कि हो गया बेहोश

The Hindi Post

‘लालच बुरी बला है’ कहावत तो सुनी ही होगी. लेकिन लालच, बुरी बला बनता कब है? इसका एक जवाब है- जब आप संयम नहीं रखते. अगर खुद पर नियंत्रण नहीं कर पाए तो अच्छी नीयत से किए काम भी कभी-कभी नुकसान पहुंचा देते हैं, फिर बुरे काम की तो बात ही क्या. अब तेलंगाना के एक चोर को ही ले लो. शराब की दुकान में चोरी का सक्सेसफुल प्लान बनाया था. 99 पर्सेंट एक्जिक्यूशन भी कर डाला था. काम खत्म ही होने वाला था कि शराब ही शराब देखकर मन मचल उठा. संयम खोया और गटक गया दारू. इतनी पी ली कि दुकान में ही टल्ली हो गया. चोरी तो विफल हुई ही, पकड़ा भी गया. अब पुलिस हिरासत में है.

मामला तेलंगाना के मेडक जिले का बताया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चोर ने कनकदुर्गा वाइंस (Kanakadurga Wines) नाम की लिकर शॉप में चोरी करने का प्लान बनाया था. 29 दिसंबर की देर रात को दुकान की छत पर चढ़ गया और वहां लगी टाइल्स हटाईं. अंदर पहुंचने के बाद चालाक चोर ने सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. फिर दराज से कैश निकाला. सिक्युरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क भी अपने पास रख ली.

Photo: X

सब प्लान के मुताबिक चल रहा था. चोर ने दुकान से बाहर निकलने से पहले चोर एक ड्रिंक पी ली. ये तो बस शुरुआत थी. इसके बाद उसने दूसरी ड्रिंक पी ली. ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, चल एक और सही. इस एक और एक और के चक्कर में पड़ना चोर को भारी पड़ गया. नशे के मजे में कैपेसिटी से ज्यादा शराब पी ली. नतीजा, दुकान में ही फैल गया. वह बेहोश हो गया.

अगले दिन जब दुकान खोली गई तो चोर फर्श पर बेसुध पड़ा था. दुकान के मालिक और स्टाफ ने उसे देखा. पुलिस को मामले की सूचनी दी. चोर के आसपास कैश और बोतले बिखरी हुई थीं. उसके चेहरे पर चोट का निशान भी था. सब-इंस्पेक्टर अहमद मोहिनुद्दीन और उनकी टीम मौके पर पहुंची और बेहोश चोर को हिरासत में ले लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, नशे की हालात में चोर को एम्बुलेंस से रामायम्पेटा सरकारी अस्पताल ले जाना गया. बताया गया कि रात होने तक भी उसे होश नहीं आया था. जिस वजह से पुलिस के लिए उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और जांच आगे बढ़ाने के लिए उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!