एनाकोंडा के साथ बिस्तर पर आराम करता नजर आया शख्स, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है. अब एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर 08 दिसंबर को अपलोड किया था और इसके थोड़ी देर के बाद से ही यह वायरल होने लगा.
इस वीडियो में एक शख्स को विशाल एनाकोंडा (सांप) के साथ बिस्तर पर आराम करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान यह शख्स एक किताब पढ़ते हुए भी नजर आता है. उसके बिस्तर पर उसका पालतू कुत्ता भी लेटा होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एनाकोंडा के मुंह के पास अपना सिर रखकर आराम कर रहा होता है जबकि कुत्ता उनके पैर के पास लेटा हुआ है.
इस वीडियो को वीडियो इंस्टाग्राम पर माइक होल्स्टन ने शेयर किया है. माइक होल्स्टन को रियल टार्जन के नाम से भी जाना जाता है. वह इसी तरह के अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है.
@therealtarzann नाम का इंस्टाग्राम पेज अपने अनोखे और साहसी वीडियो के लिए जाना जाता है. इस पेज पर माइक होल्स्टन खतरनाक जानवरों के साथ अपनी रोमांचक क्लिप्स शेयर करते रहते हैं. इन वीडियोस को देख कर किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाए.
फिलहाल उनका लेटेस्ट वीडियो काफी रोमांचक है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
View this post on Instagram
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क