सीमा हैदर-सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनने जा रही है फिल्म, फिल्म का नाम हुआ फाइनल

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | अभी तक ना तो सीमा हैदर के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हो पाया है और ना ही उसके कागजात वेरिफाई होकर पाकिस्तान से वापस आए हैं. फिर भी सीमा हैदर और सचिन सुर्खियों में बने हुए हैं.

पहले जिस प्रोड्यूसर ने सीमा हैदर और सचिन को ”ए टेलर मर्डर स्टोरी” में काम करने का ऑफर दिया था, अब वही प्रोड्यूसर इनकी प्रेम कहानी पर (सीमा और सचिन) एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और फिल्म का टाइटल रखा गया है “कराची टू नोएडा”. इन फिल्म प्रोडूसर का नाम अमित जानी है.

जानकारी के मुताबिक अब अमित ने “कराची टू नोएडा” और भारत से पाकिस्तान गई अंजू पर फिल्म बनाने का फैसला किया है. इसके लिए बाकायदा टाइटल (फिल्म का टाइटल) भी रजिस्टर्ड करवाया जा चुका है.

“ए टेलर मर्डर स्टोरी” बनाने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और अंजू की लाइफ स्टोरी पर फिल्म बनाने का काम शुरू कर दिया है.

दोनों के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर करवाया जा चुका है और जल्द ही सीमा हैदर पर फिल्म “कराची टू नोएडा” का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा.

अमित जानी ने बताया है कि अंजू के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है” टाइटल बुक करवा दिया गया है. इसके अलावा पालघर मे संतों की हत्या पर भी “मॉबलिंचिंग” के नाम से वेबसीरिज टाइटल को बुक किया गया है.

सीमा और सचिन की कहानी उम्मीद की जा रही है कि जब रूपहले पर्दे पर आएगी तो लोग इसे बड़े चाव से देखेंगे. इसीलिए पहले सीमा को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया गया और अब उनकी रीयल लाइफ को रील लाइफ में बदलने का काम भी जल्द होने वाला है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!