सलमान खान की फिल्म शूटिंग एरिया में पहुंचा एक फैन, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प तो बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?

The Hindi Post

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बुधवार रात को मुंबई के दादर में एक अज्ञात शख्स उनकी फिल्म की शूटिंग एरिया में बिना परमिशन प्रवेश कर गया. जब सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे टोका तो उसने कथित तौर पर सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या.

इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसको पूछताछ के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई का ही रहने वाला है.

दरअसल, सलमान खान को लॉरेंस गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग ने कथित तौर पर फायरिंग भी कराई थी. सलमान के करीबी और महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी के मर्डर में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. इसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!