राघव चड्ढा पर कौवे का “हमला”, BJP ने कसा तंज, AAP सांसद ने किया पलटवार

संसद भवन परिसर में एक अजीब वाकया घटा है. संसद भवन के बाहर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर कौवे के हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों के एक कोल्लाज को भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “झूठ बोले कौवा काटे. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!”
BJP के इस ट्वीट पर राघव चड्ढा ने पलटवार किया है. राघव ने ट्वीट का जवाब ट्वीट से देते हुए लिखा, “‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’. आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया.”
‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया https://t.co/skKUCm4Kbs
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023
फिलहाल ये फोटो वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क