OYO होटल में कपल्स का वीडियो हिडेन कैमरे से करते थे रिकॉर्ड, 4 गिरफ्तार, फर्जी कॉल सेंटर का भी खुलासा

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

नोएडा | पुलिस ने हिडन (छुपे हुए) कैमरे से कपल्स के वीडियो बना कर उनको ब्लैकमेल करने वाले एक गैंग को पकड़ा है. ये लोग OYO होटल में अलग-अगल हिडन कैमरे लगाते थे. होटल में रुकने वाले कपल की पूरी हरकत रिकॉर्ड कर लेते थे. इसके बाद उनको ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे. विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने पास से कई अश्लील वीडियो मिले हैं. बकायदा इन लोगों ने इसके एक कॉल सेंटर बनाया हुआ था.

एडीसीपी साद मिया खान ने बताया कि विष्णु सिंह निवासी गढी चौखंडी, अब्दुल वहाब निवासी खोंड़ा को अरेस्ट किया है. इन दोनों ने हाल ही में OYO होटल में एक कपल का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम किया. इनके तीसरे साथी पंकज कुमार, निवासी नोएडा को भी पकड़ा गया है. वह अवैध धंधों में लिप्त लोगों को सिम उपलब्ध कराता था. इसके अलावा एक अन्य आरोपी है अनुराग कुमार जो गाजियाबाद के विजय नगर का रहने वाला है.

विज्ञापन
विज्ञापन

एडीसीपी के मुताबिक विष्णु और वहाव दोनों थाना फेस-3 के एक OYO होटल में कुछ दिन पहले रुके थे. वहां उन्होंने हिडन कैमरे सेट किए और फिर वहां से चले गए. इसके कुछ दिन बाद वहां एक कपल आया. उन्होंने कपल का वीडियो बना लिया. इसके बाद दोनों को फोन कर ब्लैक मेल व वीडियो वायरल कर पैसे की मांग की गई. पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई.

एक्सटार्शन मनी खाते में जमा कराने के लिए विष्णु और वाहव एक दूसरे गैंग के पंकज और उसके साथी सौरभ से मिले. उन्होंने विष्णु और वहाब को 15 हजार रुपए में एक किट दी. इस किट में फर्जी बैंक एकाउंट, ब्लेक मेल करने के लिए सिम आदि था. पैसा निकालने के लिए एटीएम भी था. पंकज और सौरभ का कनेक्शन जामताड़ा से भी है. ये लोग और लोगों को भी किट दे चुके हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

पंकज और सौरभ ने हाल ही में अनुराग नाम के एक शख्स को अनऑथराइज कॉल सेंटर चलाने के लिए सिम व अकाउंट उपलब्ध कराया था. जिसके जरिए अनुराग ने ओएलएक्स पर आई फोन के एड डालकर ग्राहकों को कम दामों पर बेचने का लालच देकर ठगी की. अनुराग आठ फर्जी कॉलसेंटर चला रहा था. दो साल से इस काम में लिप्त था और अब तक कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है.

फर्जी काल सेंटर चलाने वाले अनुराग के पास से पुलिस को 11 लैपटाप, 7 सीपीयू, 21 मोबाइल , 22एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के, एक पैनकार्ड,एक आधार कार्ड, कुल 49 आईडी कार्ड, सिमकार्ड -26 आदि समान मिला है.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!