उत्तराखंड से हिमाचल को साध गए पीएम मोदी
रुद्रप्रयाग | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के दौरान हिमाचली परिधान में नजर आए. पीएम को चंबा (हिमाचल) की एक महिला ने यह परिधान गिफ्ट किया था. मोदी, साथ में हिमाचली टोपी पहने हुए थे.
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर के विकास कार्यों का निरिक्षण किया, साथ ही आदि गुरु शांकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचकर दर्शन किए. पीएम मोदी ने जब केदारनाथ रोप वे का शिलान्यास किया, तो उस वक्त पूरा मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान हो उठा.
मौके पर राज्यपाल गुरप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव, विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ मौजूद रहे.
बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के बाद, प्रधानमंत्री चीन सरहद पर बसे भारत के आखिरी गांव माणा गए और वहां के लोगों को संबोधित किया. माणा गांव के लोगों में मोदी की यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
यह कहना गलत नहीं होगा कि पीएम मोदी उत्तराखंड से हिमाचल को साध गए. अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचली परिधान पहनना इसी बात की ओर इशारा करता है. हिमाचल में अगले महीने चुनाव है. राज्य में 12 नवंबर को वोट डालें जाएंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)