उमा भारती ने जताई अपने ऊपर हमले की आशंका

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को आशंका है कि उन पर शराब माफिया हमला करा सकते हैं. राज्य में शराबबंदी की मांग करती आ रही उमा भारती के तेवर लगातार तल्ख बने हुए हैं. इसी क्रम में वे सोमवार को वह राजधानी के अयोध्या बाईपास पर स्थित एक शराब अहाते पर पहुंची और वहां लगाए गए पर्दे को हटवाया. इतना ही नहीं वह उस दुकान के सामने धरने पर बैठ गई.

विज्ञापन
विज्ञापन

उमा भारती का कहना है कि, “अयोध्या बायपास की जिस दुकान के सामने मैं पहुंची वहां 40 साल पुराने हनुमान जी, दुर्गा जी के मंदिर बने हुए हैं. पिछले छह माह से सरकार से इस दुकान को बंद करने की बात कह रही हूं. सितंबर में दुकान बंद हुई और तीन दिन में ही वह (दुकान मालिक) न्यायालय से स्टे लेकर आ गया. इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई. मैं सात नवंबर का इंतजार नहीं कर सकती. मैं यहां आई तो पता चला कि पूरे मध्यप्रदेश में किसी अहाते की अनुमति नहीं है. ऐसे स्थान पर जहां मंदिर बने हैं वहीं शराब पिलाई जा रही है. कम से कम इसे तो बंद कर दिया जाए.”

ज्ञात हो कि उमा भारती लगातार शराबबंदी की मांग करती आ रही हैं. इतना ही नहीं वे आगामी सात नवंबर से एक यात्रा पर निकलने वाली हैं, जिसमें वह शराब दुकानों के आगे चौपाल लगाएंगी और रात्रि विश्राम भी नदी किनारे, मंदिर, धर्मशाला, पेड़ आदि के नीचे करेंगी. बता दें, उमा भारती ने 7 नवंबर से प्रदेश में शराब बंदी लागू होने तक घर छोड़कर शराब दुकान के सामने टेंट लगाकर रहने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

13 मार्च को उमा भारती ने भोपाल में भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी पहुंची थीं. यहां आजाद नगर स्थित एक शराब की दुकान में उमा घुसीं और पत्थर से बोतलें तोड़ दी थीं. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!