करवा चौथ पर पति गर्लफ्रेंड को करा रहा था शॉपिंग, पत्नी ने बाजार में ही पीटा

The Hindi Post

गाजियाबाद (उप्र) | गाजियाबाद में एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को करवा चौथ की शॉपिंग कराना महंगा पड़ गया. पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और सरेबाजार उसकी पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला ने पति को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

सिहानी चुंगी इलाके में कौशल नगर निवासी महिला की शादी 4 मार्च 2017 को प्रताप विहार सेक्टर-12 निवासी युवक से हुई थी. कुछ समय बाद दंपति में विवाद हो गया और दोनों अलग-अलग रहने लगे. इस संबंध में कोर्ट में केस चल रहा है.

विज्ञापन
विज्ञापन

महिला के अनुसार, पिछले करीब 3 साल से वह अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही है. महिला ने बताया, गुरुवार को वह अपनी मां के साथ तुराबनगर मार्केट में शॉपिंग करने आई थी. इस दौरान उसने अपने पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया. वह उसको शॉपिंग करा रहा था. उसे देखते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

महिला शोर मचाती हुई पहुंच गई और पति को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रेमी व उसकी प्रेमिका को थाने पर ले आई.

सीओ अंशु जैन ने कहा, “पुलिस को तुराबनगर मार्केट में मारपीट की सूचना मिली थी. वहां पहुंचने पर पता चला कि एक महिला ने अपने पति की पिटाई की जो अपनी प्रेमिका के साथ वहां आया था. फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.”

उधर, इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!