पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव

Photo: Twitter@RajnathSingh

The Hindi Post

सैफई | समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को उनके पैतृक निवास स्थान सैफई में अंतिम संस्कार हो गया. उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी.

इस दौरान, लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा सांसद वरुण गांधी और कई अन्य हस्तियां सैफई पहुंची और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान नेताजी अमर रहे के नारे भी लगे. मौके पर हजारों की भीड़ जमा थी.

मुलायम सिंह यादव का निधन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था. वे कई बीमारियों से ग्रसित थे और लगभग एक महीने पहले भर्ती उन्हें यहां कराए गए थे. पिछले कुछ दिनों से वह आईसीयू में थे और उनकी हालत गंभीर थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!