UP: रामलीला के दौरान दिल का दौरा पड़ने से ‘रावण’ की मौत

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

अयोध्या | देश के अलग-अलग हिस्सों से हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबरें खूब आ रही है. अब ऐसी ही एक घटना में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक शख्स की मौत हो गई. यह व्यक्ति, रामलीला मंचन के समय, मंच पर ‘रावण’ का रोल निभा रहा था. इस कलाकार की अभिनय करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

एक दिन पहले फतेहपुर जिले में रामलीला के ‘लंका दहन’ प्रसंग के दौरान हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी.

60 वर्षीय पतिराम अयोध्या के ऐहर गांव में ‘सीता हरण’ प्रसंग के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे थे. उसी समय उनके सीने दर्द उठा. उन्होंने अपना सीना पकड़ लिया. वो दर्द में थे. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़े.

विज्ञापन
विज्ञापन

रामलीला का मंचन तुरंत रोक दिया गया और रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा पतिराम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण ‘कार्डियक अरेस्ट’ होने की पुष्टि की है.

ग्राम प्रधान पुनीत कुमार साहू ने बताया कि पतिराम कई वर्षो से रावण की भूमिका निभाते आ रहे थे.

उनके परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटियां हैं जिनमें से एक की शादी हो चुकी है.

इससे पहले इसी तरह की एक घटना में फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव में रामलीला के दौरान भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय राम स्वरूप को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी तुरंत ही मौत हो गई थी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!