कानपुर: गर्ल्स हॉस्टल में कर्मचारी बना रहा था छात्रा का अश्लील वीडियो, हुआ गिरफ्तार

कानपुर के काकादेव थाने के बाहर जुटी छात्राए (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

कानपुर | चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस कांड के कुछ दिनों बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां एक सफाई कर्मचारी को कथित तौर पर एक लड़की का वीडियो रिकॉर्ड करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया। सफाई कर्मचारी पर लड़की ने आरोप लगाया है कि वो उसका नहाते समय उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। यह घटना, कानपुर के काकादेव स्थित एक निजी हॉस्टल की है।

इस घटना से छात्रावास में हड़कंप मच गया। लड़कियों ने इक्कठा होकर भारी विरोध प्रदर्शन किया और छात्रावास के प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि हॉस्टल में करीब 60 लड़कियां रहती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सफाई कर्मचारी एक लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था जो नहा रही थी। आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल फोन बाथरूम के दरवाजे के नीचे रख दिया था। लड़की ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और शोर मचा दिया जिसके बाद उसको पकड़ लिया गया।”

जानकारी के मुताबिक आरोपी सफाई कर्मचारी पिछले सात साल से छात्रावास में काम कर रहा है। उसकी पहचान कानपुर के सर्वोदय नगर निवासी ऋषि के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल (FSL) प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अब तक कितने वीडियो बनाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब दस लड़कियों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की है और वह अब इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि वे हॉस्टल के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह भी इस घटना में शामिल है।

अधिकारियों ने कहा कि मामले में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। आगे की जांच जारी है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!