नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने कूदकर बचाई जान
नोएडा | उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को एक चलती कार में आग लग गई. घटना सेक्टर-15ए के फेज-1 के थाना क्षेत्र की है. कार (एक्सयूवी-५००) में पहले अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण विस्फोट हुआ और फिर देखते-देखते कार आग के गोले में बदल गई.
कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चला रहे वंशज गोयल पहले ही बाहर निकल गए थे.
जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
#NewsAlert | Fire broke out in a moving car in #Noida‘s sector 15A, near #dnd road, causing traffic jam on the route. The family travelling in the car saved their lives by jumping in time. Two women injured in the incident. pic.twitter.com/aYTgoMoPIl
— VineetSharma (@vineetsharma94) September 29, 2022
दिल्ली में रहने वाले वंशज गोयल अपने परिवार के साथ फ्लैट देखने नोएडा के सेक्टर-41 जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर-15अ के पास पहुंचे, अचानक डेश बोर्ड से धुआं निकलने लगा. जब तक वह कुछ समझ पाते, डेश बोर्ड में आग लग गई.
इस हादसे के बाद सड़क पर करीब 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिस समय कार जल रही थी, उस समय एक तरफ की लेन रोक दी गई जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
आईएएनएस