नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने कूदकर बचाई जान

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नोएडा | उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को एक चलती कार में आग लग गई. घटना सेक्टर-15ए के फेज-1 के थाना क्षेत्र की है. कार (एक्सयूवी-५००) में पहले अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण विस्फोट हुआ और फिर देखते-देखते कार आग के गोले में बदल गई.

कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चला रहे वंशज गोयल पहले ही बाहर निकल गए थे.

जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.

दिल्ली में रहने वाले वंशज गोयल अपने परिवार के साथ फ्लैट देखने नोएडा के सेक्टर-41 जा रहे थे. जैसे ही वह सेक्टर-15अ के पास पहुंचे, अचानक डेश बोर्ड से धुआं निकलने लगा. जब तक वह कुछ समझ पाते, डेश बोर्ड में आग लग गई.

इस हादसे के बाद सड़क पर करीब 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिस समय कार जल रही थी, उस समय एक तरफ की लेन रोक दी गई जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!