बिहार की महिला IAS अधिकारी ने सैनिटरी पैड के सवाल पर स्कूली छात्रा को दिया बेतूका जवाब, कहा – कल मुफ्त में सरकार आपको निरोध देगी; बयान पर मचा बवाल
पटना | वरिष्ठ IAS अधिकारी और बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने बुधवार को यहां कक्षा 9 और 10 की छात्राओं के एक कार्यक्रम में उनके द्वारा पूछे गए सवालों के ऐसे जवाब दिए कि विवाद खड़ा हो गया.
निगम और यूनिसेफ द्वारा आयोजित ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम में छात्राओं के सवालों और अधिकारी के तीखे और चिड़चिड़े जवाबों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एक छात्रा ने बम्हरा से पूछा कि सरकार स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में आने वाला सैनिटरी पैड प्रदान नहीं कर सकती. इस पर वहां उपस्थित स्टूडेंट्स ताली बजने लगे. बम्हरा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि लोग सवाल पर ताली बजाते हैं लेकिन ये अंतहीन मांगें हैं.
उन्होंने कहा, “आज सरकार आपको 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी. फिर आप जींस, पैंट और फिर खूबसूरत जूते मांगेगे.” लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा. – “जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो क्या सरकार आपको निरोध देगी. मेरी सरकार से सब कुछ मुफ्त लेने की आदत क्यों होनी चाहिए? इसकी क्या जरूरत है?”
https://twitter.com/ConradPinto/status/1575214585161736192?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575214585161736192%7Ctwgr%5E2f28e9808778c803b2ae60e937a3db8d66113283%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftheenglishpost.com%2Fcondoms-next-bihar-woman-official-responds-sharply-to-schoolgirl-over-sanitary-pads-2022-09-29%2F
इस पर छात्रा ने कहा कि सरकार उनके पास वोट मांगने आती है. बम्हरा ने गुस्से में जवाब दिया कि “यह मूर्खता की पराकाष्ठा है. आप वोट मत करो और पाकिस्तान चली जाओ. आप सरकार से पैसा और सुविधाएं लेने के लिए वोट दे रहे हैं.”
उस छात्रा ने जवाब दिया कि वह एक भारतीय है और वह पाकिस्तान क्यों चली जाए?
छात्रा ने पूछा, “सरकार करदाताओं के पैसे से सुविधाएं प्रदान कर रही है। अगर करदाता सरकार को कर दे रहे हैं, तो वे सेवाओं की मांग क्यों नहीं करेंगे?”
एक अन्य छात्रा ने स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालय में समस्या का दावा करते हुए कहा कि लड़के भी लड़कियों के शौचालय में प्रवेश करते हैं और उन्हें असहज कर देते है.
आईएएनएस