संसद भवन को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पूर्व विधायक को किया गया गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो (फोटो क्रेडिट : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बालाघाट जिले (मध्य प्रदेश) की लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे, किशोर समरीते को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, पूर्व विधायक किशोर समरीते ने संसद को विस्फोटकों से उड़ा देने की धमकी दी थी जिसके चलते उनको गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक समरीते ने संसद भवन के सिक्योरिटी जनरल को एक धमकी भरा पत्र, कुछ झंडे, संविधान की एक प्रति और कुछ जिलेटिन छड़ें एक बैग में रखकर भेजी थी.

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंदर यादव ने कहा, उन्होंने धमकी दी थी कि अगर उनकी 70 मांगें नहीं मानी गई तो वह 30 सितंबर को संसद भवन को उड़ा देंगे. जिसके बाद संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई.

विज्ञापन
विज्ञापन

रविंदर यादव ने कहा कि आरोपी, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक है, जो बाद में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे. उनका नाम किशोर समरीते हैं. उन्हें सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार किया गया. मध्य प्रदेश के लांजी विधानसभा क्षेत्र से 59 वर्षीय पूर्व विधायक किशोर समरीते जनता दल में जाने से पहले एनएसयूआई में शामिल हुए थे. 2007 में, वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और लांजी से उपचुनाव जीते.

स्पेशल सीपी ने कहा, वो 10-11 महीने तक विधायक रहे. यादव ने कहा कि पूर्व विधायक पर दंगा, आगजनी, जबरन वसूली आदि से संबंधित कई मामले दर्ज है. अब आरोपी पूर्व विधायक को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!