यूपी के इस शहर में शराब पीने पर 600 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, जाने वजह

Photo: Twitter/Noida Police

The Hindi Post

नोएडा | गौतमबुद्ध नगर में रविवार रात को पुलिस ने खुले वा सार्वजनिक जगहों पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई और जमकर चालान काटे गए.

रविवार देर रात पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे लोगों की धरपकड़ की. इस दौरान 600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन सभी को पुलिस पकड़ कर अलग-अलग थाने लाई और सभी के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्यवाही की गई और हिदायत दी गई कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें.

वहीं पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी लेते हुए नियमों का पालन ना करने वाले वाहनों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की गई. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही हुई जबकि 9 वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!