ट्रैफिक में फंसी कार तो मरीज की सर्जरी करने के लिए 3 किलोमीटर दौड़े डॉक्टर साहब

डॉक्टर गोविन्द नंदगोपाल

The Hindi Post

बेंगलुरू | कर्नाटक के मणिपाल अस्पताल के सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार ने अपने जिम्मेदारी को बेहतरीन ढंग से निभाकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, सर्जरी करने जा रहे डॉ गोविंद नंदकुमार ट्रैफिक में फंस गए. मरीज की जान को किसी तरह का खतरा न हो, इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक के बीच में ही अपनी कार छोड़ दी और अस्पताल की और दौड़ पड़े.

डॉक्टर नंदकुमार को पंद्रह मिनट तक दौड़ना पड़ा. तब जाकर वो अस्पताल पहुंच पाए.

अस्पताल की ओर भागते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.

रंजन राय नाम के यूजर ने डॉक्टर को रियल हीरो बताते हुए कहा, डॉ गोविंद नंदकुमार ट्रैफिक जाम में फंस गए थे. मरीज की सर्जरी के लिए हो रही देर के कारण उन्होंने अपनी कार ट्रैफिक के बीच में ही छोड़ दी और तीन किलोमीटर तक दौड़े.

यह मामला 30 अगस्त का बताया जा रहा है जब गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार को (पहले से तय) पित्ताशय की थैली की सर्जरी करने के लिए बेंगलुरु के सरजापुर रोड स्थित मणिपाल अस्पताल पहुंचना था.

अपने अनुभव को साझा करते हुए, डॉ नंदकुमार ने कहा: ट्रैफिक के कारण गूगल मैप अस्पताल पहुंचने के लिए 45 मिनट का समय लगेगा ऐसा दिखा रहा था. आम तौर पर, उस रास्ते से अस्पताल पहुंचने में 5 से 10 मिनट का समय ही लगता हैं.

उन्होंने आगे कहा, मैंने थोड़ा इंतजार किया लेकिन गूगल मैप पर जब अस्पताल पहुंचाने का समय नहीं बदला तो मैंने पैदल चलकर जाने का फैसला किया. मैंने रोजाना दौड़ता हूं, कसरत करता हूं, मैंने सड़क पार की और लगभग 15 मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी तय की.

उन्होंने आगे बताया कि उनके कार ड्राइवर को अस्पताल पहुंचने (जाम के कारण) में ढाई घंटे लगे.

नंदकुमार ने पिछले 18 वर्षों में 1,000 से अधिक सर्जरी की हैं. उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब वह निर्धारित समय पर ऑपरेशन थियेटर तक पहुंचने के लिए दौड़े हो.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!