ललित मोदी ने अपनी लेडी लव सुष्मिता सेन को कहा ‘हॉट’

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने सार्डिनिया से छुट्टियों की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की है जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों ने उनके प्रेमी ललित मोदी का ध्यान खींचा, जिन्होंने उन्हें “हॉट” लिख कर फोटो टैग किया। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह भूमध्य सागर में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं।

सफेद स्कर्ट के साथ काले रंग के स्विमसूट में वह खूबसूरत की लग रही हैं।

सुष्मिता के प्रेमी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी अपनी लेडी लव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

उन्होंने लिखा, “सार्डिनिया (सार्डिनिया भूमध्य सागर (सिसिली के बाद और साइप्रस से पहले) का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है। – जानकारी विकिपीडिया से ली गई) में हॉट लग रही हो”।

Sushmita Sen and Lalit Modi (1)

ललित मोदी ने पिछले महीने सुष्मिता को डेट करने की बात की घोषणा करके सबको चौंका दिया था।

उन्होंने sushmita को अपना ‘बेटर हाफ’ बताया था।

बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वे शादीशुदा नहीं हैं बल्कि सिर्फ एक रिश्ते में हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!