21 साल के भारतीय वेट लिफ्टर संकेत सरगर ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए जीता रजत पदक

फोटो: दूरदर्शन स्पोर्ट्स वाया आईएएनएस

The Hindi Post

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदकों का खाता खुल गया है। भारतीय वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने शनिवार को पुरुष वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया।

21 साल के संकेत ने कुल 248 किलो वजन उठाया। संकेत सरगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले है।

मलेशिया के बिन कसदान मोहम्मद अनिक ने इसी खेल में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कुल 249 किलो वजन उठाया। वही श्रीलंका के दिलाना इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठा के ब्रोंज मेडल अपने नाम किया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post
error: Content is protected !!