यहां कक्षा में छाता लगा कर पढ़ते है छात्र, वीडियो वायरल
सिवनी/भोपाल | मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक प्राथमिक स्कूल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बच्चे कक्षा में छाता लगाए बैठे हैं. कांग्रेस ने इस तस्वीर को साझा करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें बच्चे कक्षा में छाते के नीचे बैठकर पढ़ रहे है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे छाते के नीचे बैठे है और शिक्षक उनका पढ़ा रहा है. यह तस्वीर विद्यालय के भवनों के असल हालत का खुलासा कर रही है.
सिवनी में आजादी के 75 साल बाद भी बच्चों को सरकारी स्कूल में छत नसीब नहीं#MadhyaPradesh #seoni #BJP #rain pic.twitter.com/BSgKFrnqPQ
— Virendra Kapadiya (@kapadiyavirend3) July 27, 2022
सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ़ अत्याधुनिक सीएम राइज़ स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ़ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरीकला गाँव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पड़ाई करने पर मजबूर छात्र… यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर कई लोग चुटकी ले रहे है और कह रहे है कि राज्य के स्कूलों के भवनों का यह हाल है. बच्चे बारिश के दौरान कक्षा में भी छाता लगाकर बैठ रहे हैं. इससे पहले छात्रों द्वारा रस्सी का सहारा लेकर नदी पार करके स्कूल जाने का मामला सामने आया था.
आईएएनएस