महाराष्ट्र: 35-वर्षीय अफगानी मुस्लिम धर्मगुरु की सिर में गोलियां मार कर हत्या

The Hindi Post

नासिक | महाराष्ट्र के नासिक जिले के येओला (Yeola) कस्बे में मंगलवार देर शाम अफगानिस्तान के एक शरणार्थी मौलवी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस घटना से हड़कंप मच गया है.

एक जांच अधिकारी के अनुसार, शरणार्थी मौलवी को गोली मंगलवार शाम करीब 7.15 बजे मारी गई. येओला में एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के पास एक खुले सुनसान भूखंड में इस घटना को अंजाम दिया गया.

जांच से पता चलता है कि कम से कम चार अज्ञात व्यक्ति अचानक वहां आए और अफगान मौलवी पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, चिश्ती को सिर और गले में गोलियां मारी गई थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

मौलवी की पहचान अफगानिस्तान के शरणार्थी 35 वर्षीय ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है, जो ‘सूफीबाबा’ के नाम से मशहूर था और कई धार्मिक समारोहों या मकबरों में प्रचार करता था.

अपराध करने के बाद, चारों हमलावर पास में खड़ी एक एसयूवी में बैठकर फरार हो गए.

इस हत्या के पीछे का मकसद संभावित रूप से संपत्ति से जुड़ा विवाद माना जा रहा है. हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है और एसयूवी का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!