“पैगंबर के खिलाफ बोले तो हाथ काट देंगे, आंख निकाल देंगे”, भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना को पुलिस ने किया अरेस्ट
राजस्थान के बूंदी जिले में विवादित बयान देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग बूंदी जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने गए थे। इसी दौरान वहां उपस्थित लोगों को मौलाना ने संबोधित किया था. उसने वहां भड़काऊ भाषण दिया था.
गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उसको कोर्ट के समक्ष पेश किया. कोर्ट ने मौलाना मुफ्ती नदीम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मौलाना ने कहा था कि पैगंबर साहब के खिलाफ बोलने वालों पर कार्यवाही नहीं हुई तो मुसलमान रिएक्शन देगा (खुद कार्यवाही करेगा). उसने कहा था कि यह कोई गुजारिश नहीं है खुली चेतावनी है.
Maulana Mufti Nadeem, who threatened Hindus to gouge eyes and chop hands in the #Bundi district of Rajasthan, he said this 26 days before #Kanhaiyalal murder. But #Nupursharma is responsible for his murder because Pardiwala said so pic.twitter.com/WBbxWzn1oY
— Haribhai Jariwala (@HaribhaiSpeaks) July 1, 2022
#RajasthanPolice arrested #MuftiNadeem from #Bundi for giving statement against #NupurSharma.
“If we will not take action against those who speak against our #ProphetMuhammad and will not take action, then #Muslim society knows how to react” was the statement.#Rajasthan pic.twitter.com/jIy0UnfH9t
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 1, 2022
मौलाना नदीम यही नहीं रुका था. उसने कहा था कि पूरी दुनिया का मुसलमान उठेगा, हिंदुस्तान का मुसलमान उठेगा, बूंदी शहर का मुसलमान उठेगा और अपने आका की शान में जो गुस्ताखी हुई है उसका बदला लेना हम जानते है.
“मेरे नबी की शान में अगर एक लब्ज़ भी बोला तो याद रख लो जबान काट ली जाएगी, हाथ उठाओगे तो हाथ काट लिया जाएगा, उंगली उठाओगे उंगली काट ली जाएगी, निगाहे भी उठी तो निकाल कर बाहर फेंक देंगे.”
इसके अलावा पुलिस ने मौलाना मोहम्मद घोरी को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर भी भड़काऊ बयान देने का आरोप है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क