Kanpur Violence: कानपुर में गरजा बुलडोजर, मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग को किया गया ध्वस्त
तीन जून को हुई हिंसा के बाद से कानपुर सुर्खियों में है. शहर के नई सड़क इलाके में तीन जून को जमकर पत्थरबाजी हुई थी. राहत की बात यह है कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में अमन-चैन बना रहा.
अब एक बार फिर से कानपुर खबरों में है. इस बार खबरों में आने का कारण है अवैध संपत्ति पर बुलडोजर का चलना.
शनिवार सुबह कानपुर विकास प्राधिकरण ने मोहम्मद इश्तियाक की आलीशान बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया. यह बिल्डिंग स्वरूप नगर में स्थित है.
केडीए ने कहा कि जिस बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई वो अवैध है. केडीए ने यह भी कहा कि यह एक रूटीन कार्रवाई है.
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
Bulldozer in Reaction in Kanpur on Illegally constructed building of Md Ishtiaq Khan a close associate of Kanpur Vi0lence mastermind Hayat Zafar Hashmi #Kanpur #KanpurViolence pic.twitter.com/v43834LNhc
— Rosy (@rose_k01) June 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल्डिंग मोहम्मद इश्तियाक ने बनवाई थी और वह कानपुर हिंसा के आरोपी हयात जफर हाशमी का रिश्तेदार है. हाशमी अब जेल में है. उसको लखनऊ से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसका नाम कानपुर हिंसा में आया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे