बेंगलुरु: एचआईवी (HIV) पॉजिटिव 3 चेन स्नैचर्स ने 90 सेक्स वर्कर्स के साथ बनाए संबंध, पकड़े गए
बेंगलुरु | कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एचआईवी (HIV) संक्रमित चेन स्नैचरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करके 3 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
जांच में पता चला है कि तीनों चेन स्नैचरों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. तीनों ही एचआईवी संक्रमित हैं. तीनो कथित तौर पर लूटी गई सोने की चेन बेच कर सेक्स वर्कर्स और अन्य चीज़ो पर पैसा खर्च करते थे.
इस दौरान उन्होंने 90 सेक्स वर्करों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. जांच में पता चला कि एचआईवी से संक्रमित होते हुए भी उन्होंने सेक्स वर्कर्स से संबंध स्थापित किये और अपने संक्रमण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी. इस बात ने पुलिस और स्वास्थय विभाग को चिंता दे दी है.
जयनगर पुलिस ने कहा है कि प्रभावित सेक्स वर्करों की पहचान की जा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि कही यह महिलाऐं एचआईवी संक्रमित न हो गई हो.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 140 ग्राम सोने की छह चेन और दो बाइक बरामद की हैं.
जयनगर थाना क्षेत्र में 26 मई को गिरोह ने नित्या नाम की महिला से सोने की चेन छीनी थी. इसी के बाद यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा.
जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी, मोबाइल फोन कॉल्स को ट्रैक किया और आखिरकार स्नैचर्स को पकड़ लिया. आगे की जांच जारी है.
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे