क्या नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की आरबीआई की है कोई योजना?
नयी दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि बैंक नोटों से महात्मा गांधी का चेहरा हटाने का केंद्रीय बैंक विचार कर रहा है. आरबीआई ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया और कहा और कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
आरबीआई ने कहा कि मौजूदा करेंसी नोट ही चलन में रहेंगे और इसमें किसी तरह का बदलाव करने की कोई योजना नहीं है.
आरबीआई ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि केंद्रीय बैंक करेंसी नोटों से महात्मा गांधी का चेहरा हटाकर किसी और का चेहरा इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहा है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि उसके पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय के अधीन सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने आईआईटी दिल्ली के दिलीप शाहनी को महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के वॉटरमार्क इमेज वाले करेंसी नोट का नमूना भेजा था।
सोशल मीडिया पर ये इमेज वायरल भी हो चुके हैं ।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे