कानपुर में सांप्रदायिक झड़पें, 17 उपद्रवी लिए गए हिरासत में

The Hindi Post

कानपुर | शुक्रवार को कानपुर में एक समुदाय के सदस्यों द्वारा शुक्रवार की नमाज के बाद बेकनगंज इलाके में दुकानों को बंद करने के लिए मजबूर करने के बाद सांप्रदायिक झड़प हो गई।

समुदाय विशेष के लोगों ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बाजार बंद करने की घोषणा की थी।

जुमे की नमाज के बाद लोगों ने दुकानें बंद करवाना शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया।

Kanpur (1)

इसके बाद झड़पें हुईं, पथराव और ईंट-पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने हवा में फायरिंग भी की थी।

घटना के बाद 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव क्यों हुआ इसके कारणों की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!