कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फाइल फोटो

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई. इसमें पुलिस पर पथराव किया गया. यह घटना कानपुर के परेड चौराहे के पास हुई. पुलिस के अनुसार, हालात तनावपूर्ण जरूर है पर स्थिति नियंत्रण में है.

दरअसल जुमे की नमाज़ के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बाजार बंद करवाने निकले. इसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. पुलिस ने दुकानें बंद करवाने वालो को रोकने का प्रयास किया तो शरारती तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए और दोनों ने एक दूसरे पर खूब पथराव किया. जिसके बाद, पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा.

ये बाजार बंद मुस्लिम समुदाय द्वारा बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा उनके एक बयान के विरोध में बुलाया गया था. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए, भारी संख्या में पुलिस बल को बेकनगंज, परेड, नई सड़क जैसे मोहल्लों में तैनात किया गया है.

सभी वरिष्ठ पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए है. डीएम नेहा शर्मा और पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा भी मौके पर पहुंच गए और हालात को काबू में करवाया.

डीएम नेहा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि पत्थरबाजी हुई है पर मौके पर हम सब वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है. पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना बहुत आवश्यक है. उनकी पहचान के लिए हम कोशिश कर रहे है. भारी पुलिस बंदोबस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है .

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना –

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर करके लिखा कि, “भाजपा ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले हैं, अब वे रंग दिखा रहे हैं। कितनी गंभीर बात है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां हिंसा भड़क गई यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है। आम जनता से अपील है कि कृपया शांति बनाएं रखें.”

आपको बताते चले, यह तनावपूर्ण घटना तब हुई है जिस दिन कानपुर देहात में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है.

पुलिस अब उपद्रव करने वालो को ढूंढ रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!