पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी मुखाग्नि

केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे जावेद अख्तर, शंकर महादेवन सहित तमाम अन्य बॉलीवुड हस्तियां (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

“हम रहे या ना रहें कल…”, “दिल इबादत कर रहा है..” जैसे बेहतरीन गाने गाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले गायक केके पंचतत्व में विलीन हो गए है। गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा शमशान घाट पर उनका उनका अंतिम संस्कार किया गया।

केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों, फैंस, बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने नम आंखों से उनको विदाई दी। हर आंख में आंसू थे। लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे थे।

केके को गायक उदित नारायण, जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, राहुल वैद्य, तोशी साबरी, अभिजीत भट्टाचार्य, हरिहरन सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दिवंगत गायक केके को आखिरी विदाई दी।

केके के बेटे नकुल ने अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा कर उन्हें मुखाग्नि दी।

केके का कोलकाता में 53 साल की उम्र में परसों यानी 31 मई की देर रात को निधन हो गया था। केके कोलकाता में एक स्टेज परफॉर्मेंस देने गए थे। इसी परफॉर्मेंस के बीच उनकी तबियत बिगड़ गई और कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनका निधन हो गया।

इस दुखद खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया और लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि केके अब इस दुनिया में नहीं रहे।

23 अगस्त, 1968 को जन्मे केके ने हिंदी, बंगाली, असमिया, मलयालम, तमिल और तेलुगू समेत कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!